top of page
  • Instagram

कई शामें गुज़र गईं मगर उसकी आज़ तक कोई फोन कॉल नहीं आई...और मैंने भी तब से उससे कभी बात करने का नहीं सोचा इसके बाबजूद मैं अपने फोन की सम्पर्क सूची से उसका नम्बर पृथक नहीं कर पाया... शायद हमारे मध्य कोई अदृश्य जुड़ाव ही है जो अब तक उस प्रेरमपूर्ण अतीत को संभाले रखा है.. 2022 

साहित्य प्रेमी व्यक्ति एक ऐसा व्यक्ति होता है जो समाज में साहित्य की महत्ता को समझता है और इसे अपने जीवन का अहम हिस्सा मानता है। साहित्य के माध्यम से यह व्यक्ति जीवन के अनुभवों को दर्शाता है, उन्हें समझाता है और संजोता है। साहित्य एक ऐसी कला है जो एक संवाद की भाँति लोगों के बीच जुड़ाव बनाती है जो भावनाओं और विचारों को साझा करने में मदद करती है। साहित्य प्रेमी व्यक्ति के लिए साहित्य का अध्ययन एक अनुभव होता है जो उसे उत्साह, प्रेरणा और ज्ञान की अनुभूति कराता है।

निदा फ़ाज़ली का एक शेर मुझे पसंद है :-
तुम मेरी ज़िन्दगी में नहीं हो,
मगर फिर भी हर ख़ुशी में हो।
ये सोच कर मुस्कुराता हूँ,
के तुम मेरे साथ होते तो क्या होता।

bottom of page