तुम वापिस आ जाओ!!
Updated: Jan 20
अच्छा क्या प्रेम सचमुच ही मात्र एक शारीरिक आवश्यकता और एक सुविधाजन एडजस्टमेंट का ही दूसरा नाम है ? बताओ , तुम्हें क्या कभी उसकी याद नहीं आती । और आती है तो क्यों ? उसे तुम क्या कहोगे ?.....
क्या यह जवाब पर्याप्त है.....
उसके साथ का जीवन वह जैसा भी था , अच्छा या बुरा ... मेरा इतना निजी है कि मैं उसे किसी के साथ शेयर नहीं कर सकता । तुम ग़लत मत समझना और बुरा भी मत मानना वह एक अध्याय था , जो उसी के साथ समाप्त हो गया ।
और अब मैं उसे किसी के साथ खोलना नहीं चाहता । चाहूँ तो भी खोल नहीं सकता । शायद अब तो अपने सामने भी नहीं ।
??
लेकिन मैं चाहता हूँ कि तुम वापिस आ जाओ!
