फोन कॉल
कुछ फ़ोन काल
इसलिए काट दी गई
क्योंकि हाथो मे उतनी
जान ना रही उठाने कि,
कुछ फ़ोन काल इसलिए उठाई नही गई
क्योंकि पास जबाब नहीं थे,
कुछ फ़ोन बन्द है बरसों से और
कोई डायल करते करते मर गया,
कोई फ़ोन नम्बर इसलिए नही बदला गया
क्योंकि उसे इंतिज़ार है किसी अपने कि
जो एक दिन उसे काल करेगा…