संघर्ष
प्रत्येक व्यक्ति का जीवन असीमित दुखों और कष्टों से भरा हुआ है। कहीं इनकी तीव्रता बेतहाशा तकलीफदेह और जानलेवा है, तो कही कुछ कम इसीलिये झूठी उम्मीद न पालें कि आपकी भावनाओं और तकलीफों को समझने वाला कोई मिलेगा। आपको अपने संघर्ष से अकेले ही निपटना है ! अपनी कुछ तकलीफों को हंस कर और कुछ को अब संघर्ष में काट देना चाहुंगा। उसका जाना भी तकलीफदेह था पर तकलीफों को सहन करना पड़ता है उस दिन से आज तक बस यही करता आ रहा हूं। रिश्ते कितनी तेजी से मुंह फेरते हैं इसका एहसास मुझे उसके जाने के बाद हुआ ।
