top of page

सिकायत

वैसे तो मुझे अपनी जिंदगी से कोई शिकायत नहीं है परंतु एक सत्य यह भी है कि जीवन ने मुझे अच्छे एवं साथ देने वाले वाले दोस्तों से नहीं नवाजा...

ऐसा नहीं कि मेरे कभी दोस्त नहीं रहे या मैंने कभी दोस्ती नहीं निभाई लेकिन अब ऐसी नौबत आ चुकी है ज़रूरत से अधिक बात करना उन्हें गुनाह लगता है।

समय समय की बात है बस ।


8 जुलाई 2022

3 views0 comments

Recent Posts

See All

जब तुमसे अंतिम बात हुई.. : भूल तो नहीं जाओगे मुझे?.. : कभी नहीं पर असल में अब भूलने लगा हूं, हर दिन के साथ थोड़ा थोड़ा, पहले कई बार सोचता था तुम्हें, फिर सुबह शाम तुम्हारी यादें और अब पूरा दिन ऐसे ही

मैंने मौन चुना, क्योंकि जब मैं ये जान गया कि मेरा प्रेम तुम्हारे लिए कोई महत्व नहीं रखता है तो मेरे शब्द भी तुम्हारे लिए व्यर्थ ही हैं...!!

शादी के कार्ड पर छपी डिग्रियां बताती हैं कि अब शादियां स्त्री पुरुषों की नहीं उनकी डिग्रियां और स्टेटस की हो रही है।

bottom of page