सिकायत
वैसे तो मुझे अपनी जिंदगी से कोई शिकायत नहीं है परंतु एक सत्य यह भी है कि जीवन ने मुझे अच्छे एवं साथ देने वाले वाले दोस्तों से नहीं नवाजा...
ऐसा नहीं कि मेरे कभी दोस्त नहीं रहे या मैंने कभी दोस्ती नहीं निभाई लेकिन अब ऐसी नौबत आ चुकी है ज़रूरत से अधिक बात करना उन्हें गुनाह लगता है।
समय समय की बात है बस ।
8 जुलाई 2022